UP: इंस्पेक्टर बोले- थाने में पैसा जमा कराओ, एक के बदले 4 पेड़ काट लो, कमीशन लेते वीडियो वायरल
  • 3 years ago
भ्रष्टाचार का यह मामला लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली का है। यहां तैनात इंस्पेक्टर हनुमंत प्रसाद के पास लकड़ी ठेकेदार वन विभाग से पेड़ काटने की अनुमति लेकर कोतवाली पहुंचा। इंस्पेक्टर हनुमंत प्रसाद ठेकेदार से लकड़ी खरीद की परसेंटेज के हिसाब से पैसा जमाकर लकड़ी कटवाने की बात कह रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर हनुमंत प्रसाद अपनी भ्रष्टाचार की पाठशाला में लकड़ कट्टे से पैसा ले लेनदेन का सौदा कर रहे हैं और उसको भ्रष्टाचार करने की गुरु मंत्र दे ओवरलोडिंग और वन विभाग से मिली पेड़ काटने की अनुमति से दोगुने पेड़ काटने की सलाह दे रहे हैं। रिश्वतखोर इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद खुद ही थाने में आने वाले लोगों को कानून का पालन न कर कानून तोड़ने की सलाह दे रहे हैं। हनुमान प्रसाद का यह कारनामा पुलिस थाने में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने इंस्पेक्टर तिकुनिया हनुमंत प्रसाद और सिपाही दुर्गेश को सस्पेंड कर दिया है। और इस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को थाना तिकुनिया का कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
Recommended