Dhanteras 2020: दो दिन मनाई जाएगी धनतेरस, जानिए शुभ मुहूर्त । 12 और 13 दो दिन धनतरेस । Boldsky
  • 3 years ago
This year, the fall of dates is also affecting the festivals. This year, people are confused due to the date of Dhantrayodashi (Dhan Teres) for two days. According to visual mathematics and ancient mathematics almanacs, Dhantrayodashi (Dhanteras) will be celebrated on Thursday and Friday. Due to the difference of about 3 hours in the dates of both mathematics almanacs, this festival is being celebrated for 2 days.

इस वर्ष तिथियों के घटने का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है। इस साल दो दिन धनत्रयोदशी (धन तेरस) की तिथि होने से लोग असमंजस में हैं। दृश्य गणित एवं प्राचीन गणित के पंचांगों के अनुसार धनत्रयोदशी (धनतेरस) गुरुवार एवं शुक्रवार को मनाई जाएगी। दोनों गणित के पंचांगों के तिथि में लगभग 3 घंटे का अंतर होने से यह पर्व 2 दिन मनाया जा रहा है।

#Dhanteras2020 #DhanterasMuhurat
Recommended