कानपुर नगर में पूर्ण रूप से पटाखा बिक्री तथा पटाखे फोड़ने पर बैन

  • 4 years ago
कानपुर नगर: जनपद कानपुर नगर में पूर्ण रूप से पटाखा बिक्री तथा पटाखे फोड़ने पर बैन है। बिक्री व पटाखें फोड़ने वालो पर सम्बन्धीत एसीएम , सीओ निगरानी रखें। प्रमुख बाजारों में लगातार कोरोना जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउंस किया जाता रहे सीएमओ व्यस्ततम बाजारों में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन जिससे एंटीजन जांच कराई जाए।उक्त बाते आज मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में पूर्ण रूप से पटाखें बिक्री व फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका अनुपालन सम्बन्धित एसीएम व सीओ सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली त्योहार के दृष्टिगत बाजारों में भीड़ हो रही है, सभी संबंधित व्यापार मंडल लगातार लोगो को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु जागरूक कराये।

Recommended