एमपीईबी के स्टाेर विभाग में लगी आग, 70 हजार लीटर तेल जला

  • 4 years ago
उज्जैन: बुधवार दोपहर में एमपीईबी के शंकरपुर स्थित स्टोर विभाग में आग लग गई। जिसमें स्टोर विभाग में रखा करीब 70 हजार लीटर ट्रांसफार्मर आईल जल गया। गनीमत रही कि आग तेल तक ही सीमित रही। तेल के पास ही विद्युत विभाग के हजारों ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। यदि आग इन ट्रांसफार्मर तक पहुंच जाती तो गंभीर हादसा हो सकता था। आग से करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। शंकरपुर स्थित एमपीईबी के स्टोर विभाग में बुधवार को आग लग गई। स्टोर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। शॉर्ट सर्किट की वजह से स्टोर विभाग में तीन स्थानों पर आग लगी। जिसमें से एक स्थान पर स्टोर विभाग का ट्रांसफार्मर में डालने वाला तेल रखा होने की वजह से आग फैल गई। आग में टेंकर, सिंटेक्स की टंकियों, लोहे और प्लास्टिक ड्रमों में रखा करीब 70 हजार लीटर तेल जल गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के 6 दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

Recommended