बीमार पति को इस तरह लेकर इलाज कराने पहुंची महिला, सीएमओ ने दी यह सफाई
  • 3 years ago
बीमार पति को इस तरह लेकर इलाज कराने पहुंची महिला, सीएमओ ने दी यह सफाई
#Bimar pati ko #Is trah lekar #Pahuchi mahila #Cmo ne di safai
जिला अस्पताल में व्यवस्था को उजागर करने वाली और मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैं यह तस्वीरें प्रतापगढ़ की है। जहां सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का बजट आवंटित करती है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है लेकिन क्या वास्तव में सरकार द्वारा दी जा रही व्यवस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिल पाती है सायद नही। यदि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों बीमार लोगों को असल प्रशासन सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा पाता तो शायद आज यह शर्मसार कर देने वाली तस्वीर जिला अस्पताल से तो बिल्कुल सामने नहीं आती। पीड़ित महिला की माने तो प्रतापगढ़ शहर में किराए पर रहने वाली शोभा मूल रूप से अमेठी जिले के निवासी हैं और वह अपने बीमार पति राधेश्याम का इलाज कराने के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंची जहां पहले तो वह स्ट्रेचर ढूंढती रही और कर्मचारियों से मदद भी मांगी, लेकिन उसे ना उन्हें स्ट्रेचर मिला और ना ही किसी कर्मचारी ने उनकी किसी तरीके से मदद की। खास बात यह है की अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे किसी भी तीमारदार ने भी इस महिला की कोई मदद नहीं की है और वह भी तमाशबीन बने रहे।
Recommended