Modi Cabinet Decisions: उत्पादन से जुड़े 10 सेक्टर को उबारने के लिए लिया गया ये फैसला|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Union Cabinet met under the leadership of Prime Minister Narendra Modi on Wednesday. Union Minister Prakash Javadekar and Finance Minister Nirmala Sitharaman informed about the decisions of the cabinet. Prakash Javadekar said that this was an important meeting that took place before Diwali, now the government has decided that production-based incentive amount will be given in 10 areas of production, this amount will be two lakh crore rupees.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिवाली से पहले हुई ये अहम बैठक थी, अब सरकार ने फैसला किया है कि उत्पादन के 10 क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ये राशि दो लाख करोड़ रुपये की होगी.

#ModiCabinet #PrakashJavadekar #oneindiahindi
Recommended