Babar Azam becomes Pakistan new test captain, Azhar Ali sacked| Oneindia Sports
  • 3 years ago
World No. 5 Babar Azam has been appointed Pakistan’s Test captain, confirmed PCB on Tuesday, adding that Azhar Ali has stepped down from the role. Azhar led Pakistan in the England Test tour, but the team slumped to a 1-0 series loss. Across his nine Tests at the helm – he captained the team once in 2016 – he won two, lost four and drew three. Babar’s first assignment will be to captain Pakistan in the ICC World Test Championship fixtures against New Zealand scheduled to be played in Mount Maunganui and Christchurch in December.

बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया है. बाबर आजम अब तीनों फोर्मेट में कप्तान बन गए हैं. अजहर अली को टेस्ट कप्तान के पद से हटा दिया गया है. यानी अब बाबर आजम के कन्धों पर पाकिस्तान टीम का बोझ है. और वो टीम को लीड करते हुए नजर आएँगे. अजहर अली की कप्तानी में सिर्फ पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट सीरिज में जीत मिली थी. इसके बाद से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम को हार का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से अजहर अली की टेस्ट कप्तानी छीन जाने की बातें उठ रही थी. अब पक्का हो गया है. यानी कि अब भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तरह बाबर आजम भी देश के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान होंगे.

#BabarAzam #Pakistan #AzharAli
Recommended