दुष्कर्म की जांच करने समोधीपुर गांव पहुंची सीबीसीआईडी की टीम

  • 3 years ago
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म मामले की जांच करने समोधीपुर गांव में सीबीसीआईडी की टीम ने डेरा डाल दिया। आज़ दूसरे दिन भी मामले में टीम ने दोनों पक्षों से पूछताछ किया हैं।समोधीपुर गांव में 7 जुलाई 2016 को एक किशोरी को पड़ोस के युवक ने बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। जिसे उतरांव पुलिस ने दिल्ली के गुड़ गांव से प्रेमी युगल को बरामद कर थाने लाई। पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद युवक पर कार्यवाही न करने की वजह पंचों ने 17 जुलाई 2016 को धंशीपुर गांव में स्थित मंदिर में किशोरी का बाल विवाह करा दिया। समोधीपुर राम जानकी हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा लाल चन्द पटेल ने इस बाल विवाह का विरोध करते हुए पंचों पर कार्यवाही के लिए प्रधानमंत्री समेत पुलिस अफसरों को पत्र लिखा।बाल विवाह कराने में फंसने के लिए क्षुब्ध पंचों ने किशोरी को बहला फुसलाकर कर पुजारी के खिलाफ पेश बंदी में 17 अगस्त 2016 को दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। 

Recommended