प्रयागराज: इंस्पेक्टर के बेटे पर सगी बहन ने बरसाईं गोलियां, बदमाशों को लेकर फैलाई अफवाह

  • 3 years ago
नैनी कोतवाली के चकरघुनाथ मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम इंस्पेक्टर के बेटे को उसकी सगी बहन ने ही गोली मार दी। बदमाशों के द्वारा गोली मारकर भाग जाने का हल्ला मचाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। काफी देर तक छानबीन के बाद पता चला कि कोई बदमाश घर में नहीं घुसा था, बल्कि घर के अंदर ही किसी ने घटना को अंजाम दिया है।
नैनी के चकरघुनाथ मुहल्ले के रहने वाले सभाजीत सिंह आजमगढ़ जिले में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी सुभद्रा देवी व इकलौता पुत्र अमरेंद्र सिंह (16) और पुत्री शैलजा रहती हैं। अमरेंद्र सिंह जीआईसी में कक्षा 11 में पढ़ता है। मंगलवार लगभग 6:45 बजे घर पर सभाजीत की पत्नी सुभद्रा देवी छत पर गमलों में पानी देने के लिए गई हुई थीं और उनकी बेटी और बेटा नीचे मौजूद थे। इसी समय गोली के तड़तड़ाने की आवाज आई। इससे हड़कंप मच गया। अमरेंद्र खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़ा था। तत्काल उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे तीन गोली लगी थी। सूचना पाकर एसपी और सीओ सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पूछताछ में बहन ने बताया कि तीन की संख्या में बदमाश मकान की चहारदीवारी फांदकर घर में दाखिल हुए थे और मकान के पीछे वाले कमरे में मौजूद अमरेंद्र को गोली मारकर भाग गए। पुलिस ने मुहल्ले सहित शहर में भी जगह-जगह छानबीन शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। बातचीत के दौरान ही शैलजा अपनी बातों में ही उलझने लगी। जिससे पुलिस को शक हो गया कि घटना घर के अंदर ही हुई है। 

Recommended