खाद व्यवसायियों ने किया कृषि भवन का घेराव

  • 3 years ago
अंबेडकर नगर: जिले के कृषि व्यवसायियों ने कृषि भवन का घेराव कर चेतावनी दी कि खाद की बिक्री पीओएस मशीन से की जाती है और पीओएस मशीन के बिगड़ जाने पर विभाग की जिम्मेदारी होती है परंतु विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाती और विभाग के अधिकारियों द्वारा या अभी निर्धारित नहीं किया गया कि किसानों को कितनी यूरिया बिक्री की जा सकती है उसके बाद किस आधार पर 40 दुकानदारों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाया जा रहा है । खाद व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों का बिक्री रेट निर्धारित किया जाए ₹260 में यूरिया खरीद कर ₹265 बिक्री करने से हम लोग के परिवार का पालन पोषण नहीं हो सकता। व्यापारियों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है ।जनपद मुख्यालय कृषि भवन पर भारी संख्या में व्यापारियों ने घेराव किया। विभाग की गतिविधियों से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

Recommended