India vs Australia: Stadium में होगी दर्शकों की Entry, Ticket को लेकर आई यह अपडेट| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Good news for cricket fans came on Tuesday when Cricket Australia (CA) confirmed that upcoming India’s tour will witness the return of the audience in the stadiums. Notably, the India National Cricket Team is set to tour Australia for 3 months with the tour consisting of 3 ODIs, 3T20Is, and 4 Test matches.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और अब इस सीरीज के मद्देनज़र एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दे दी गई है। ना सिर्फ दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति मिली है बल्कि उनकी जेब पर भी कोई असर नहीं हुआ है क्युकी, भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टिकट की कीमत पिछले सीजन की तरह ही 30 डॉलर से शुरू होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकट के दाम में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है।

#IndvsAus #ViratKohli #SteveSmith

Recommended