Womens T20 Challenge 2020 : Chamari Atapattu smashes 67 runs off just 48 ball | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Chamari Atapattu powered Supernovas to post the highest total in the short history of the Women's T20 Challenge in the match against Trailblazers in Sharjah on Saturday. Opting to bat, Atapattu cracked a 48-ball 67 (5x4, 4x6) to lead the defending champion to a total of 146/6 from its 20 overs. The previous best score of 142/3 was also recorded by Supernovas against Velocity in 2019 in Jaipur. Skipper Harmanpreet Kaur provided the final flourish with a 29-ball 31, which included a six and a four.

श्रीलंका की कप्तान का नाम है चमारी अट्टापट्टू. गजब खेलती है. बाएँ हाथ की बल्लेबाज हैं. वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शतक जमा चुकी हैं. और इन दिनों विमेंस टी20 चैलेन्ज टूर्नामेंट में धमाल मचा रही है. सुपरनोवाज के लिए पहले मुकाबले में भी ज्यादा रन बनाई थी. और ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ भी अपनी टीम की तरफ से चमारी अट्टापट्टू ने ज्यादा रन बनाए. महज 48 गेंदों का सामना करते हुए चमारी अट्टापट्टू ने 67 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले. चमारी अट्टापट्टू की शानदार बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि सुपरनोवाज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन बना दिए. और ट्रेलब्लेजर्स को जीत के लिए 147 रनों का टार्गेट दिया.

#ChamariAtapattu #HarmanpreetKaur #Trailblazers
Recommended