26 जनवरी तक चालू होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे - अवनीश अवस्थी
  • 3 years ago
पूर्वांचल को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण करने पहुँचे उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने जब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के एक ऐसे प्रयास के बारे में जाना तो वह उसकी तारीफ करने से नही चूके । जिला प्रशासन यहाँ अवैध शराब के निर्माण और उसके कारोबार से जुड़े एक गाँव को प्रेरित कर उनसे मधुमक्खी पालन और दियों के निर्माण जैसे फ़ायदेमंद और सम्मानजनक काम से जोड़ा है
अवनीश अवस्थी ने बताया कि वह आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए टीम के साथ यहां आए थे और यह निदेश दिया है कि बाराबंकी और लखनऊ के जो क्षेत्र है उसे 26 जनवरी तक चालू कर दिया जाए । साथ ही रेलवे ब्रिज और गोमती ब्रिज जो काफी क्रिटिकल है को भी जनवरी के अंत तक बनवा करके शुरू कर दिया जाए । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम लगभग 60 प्रतिशत से ऊपर पूरा हो चुका है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम भी लगभग 25 प्रतिशत पूरा हो चला है । हम काम में तेजी लाने के साथ ही डे टू डे मॉनिटरिंग भी करेंगे जिससे जल्दी काम पूरा करवाया जा सके ।
Recommended