Kissa Puran: शिव शंकर में क्या अंतर है | Shiv Shankar me kya antar hai | Boldsky
  • 3 years ago
Many people consider Shiva and Shankar to be two names of the same power due to ignorance. But the idols of both are different in shape. Shankar is always shown to be an ascetic idol and in many photographs he is also shown meditating on the Shivling. For the establishment, sustenance and destruction of the divine Shiva, Brahma Vishnu and Shankar compose the three subtle deities of which Shankar only performs the task of destruction. Shiva is the divine author and Shankar is one of his works. Shiva is a resident of Paramdham in Brahma Lok and Shankar is a resident of the subtle world. Know Shiv Shankar Antar .

अज्ञान के कारण बहुत से लोग शिव और शंकर को एक ही सत्ता के दो नाम मानते हैं। परंतु दोनों की प्रतिमाएं अलग-अलग आकृति की हैं। शंकर को सदा तपस्वी मूर्त दिखाया जाता है और कई तस्वीरों में शिवलिंग का ध्यान करते हुए भी दिखाते हैं। परमात्मा शिव की स्थापना, पालना और विनाश के लिए ब्रह्मा विष्णु और शंकर तीन सूक्ष्म देवताओं की रचना करते हैं जिनमें शंकर के द्वारा केवल विनाश का कार्य ही कराते हैं। शिव परमात्मा रचयिता हैं और शंकर उनकी एक रचना हैं। शिव ब्रह्म लोक में परमधाम के निवासी हैं और शंकर सूक्ष्म लोक में रहने वाले हैं। जानें शिव और शंकर में क्या अंतर है ।

#ShivShankarAntar #ShivShankarMeKyaAntarHai
Recommended