बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने किया ऐसा अनोखा प्रदर्शन
  • 3 years ago
बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपाइयों ने किया ऐसा अनोखा प्रदर्शन
#Badhti mahngai ke khilaf #Sapa ka anokha pardarshan #Narebazi
सुलतानपुर । केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और हरदिन बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सुल्तानपुर में युवा सपाइयों ने जोरदार अनोखा प्रदर्शन किया। मंहगाई के चलते सपाइयों ने प्याज और आलू की माला पहनाकर सड़कों परप्रदर्शन करने निकले और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों से जुलूस निकालकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। बताते चलें की नगर कोतवाली क्षेत्र में सपाइयों ने प्याज और आलू की माला पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर निकले। इस दौरान इन सपाइयों ने अपने हाथों में धान की फसल भी ले रखी थी। सपाइयों ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से देश में मंहगाई बढ़ती जा रही है। सूबे की कानून- व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। इसके अलावा किसानों को धान क्रय केंद्रों पर उचित समर्थन मूल्य नही दिया जा रहा है। बिजली खाद भी इस सरकार में मंहगी कर दी गई है।
Recommended