तीन साल पहले बने शौंचालय को दूसरे के नाम दर्शाकर सरकारी धन हड़पने का आरोप
  • 3 years ago
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बने एक ही शौचालय को कई लोगों के नाम दर्शाकर सरकारी धन का गबन कर लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । तीन साल पहले बने शौचालय पर प्रधान जबरियन लाभार्थी को हटाकर दूसरे लाभार्थी के नाम दर्ज कर धन निकालने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसा नहीं हो पाने पर प्रधान और उनके समर्थक गलौज व मारपीट कर देना चाहते हैं । लाभार्थी पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई है । मामला लम्भुआ ब्लॉक के गांव खदुवानकेशवपुर का है ।
जहां एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनवा कर पूरे गांव को खुले में शौच से मुक्त कर रही है, तो वही एक गांव में शौचालय को लेकर अजीब वाकया सामने आया है ।जहां की पीड़िता लाभार्थी सुनीता प्रजापति ने आरोप लगाया है कि प्रधान की शह पर लाभार्थी का 3 साल पहले का बना शौचालय जबरन विपक्षी को देने पर आमादा है , जबकि पीड़िता प्रधान से परेशान होकर इस जमीन व शौचालय पर दीवानी दायर कर कर दी है ।
बताते चले कि मामला सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के खाडूवान केशवपुर गांव की पीड़िता सुनीता प्रजापति का है । जिन का आरोप है कि उसका शौचालय लगभग 3 साल से बना है । उस शौचालय पर उसका नाम और उस पर शौचालय का क्रमांक उसी दौरान लिखा गया था , लेकिन इस बीच प्रधान ने आकर उस पर पीड़िता का नाम मिटा दिया और उसी शौचालय को विपक्षी को दिये जाने का आरोप लगाया है । इसकी शिकायत पीड़िता सुनीता प्रजापति ने थाने पर की लेकिन थाने पर कोई सुनवाई ना होता देख वह अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी फरियाद की। जिस पर एसपी शिवहरी मीणा ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है ।
Recommended