करवाचौथ पर व्रत नहीं रख पाई कोरोना पॉजिटिव महिला, अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

  • 4 years ago


इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में भर्ती एक महिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि करवाचौथ पर व्रत और पूजा न कर पाने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recommended