Paris Agreement: Prakash Javadekar ने कहा, 35 प्रतिशत तक कम करेंगे कार्बन उत्सर्जन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Environment, Forest & Climate Change Minister Prakash Javadekar has said that India has taken several measures to cut the carbon emission by focusing on renewable energy and increasing the green cover. He said, the country has performed tremendously well on all parameters.

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने 'इंडिया सीईओ फोरम ऑन क्लाइमेट चेंज' की वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसपर वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है। हमने पेरिस में घोषणा की है कि हम उत्सर्जन को 35 प्रतिशत तक कम करेंगे।बैठक में उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन पर भारत बात कर रहा है। भारत कार्रवाई और योगदान में 2 डिग्री का अनुपालन करता है।

#PrakashJavadekar #ClimateChange #OneindiaHindi
Recommended