अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक नहीं हुआ स्वेटर वितरण
  • 3 years ago
अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक नहीं हुआ स्वेटर वितरण
#Adhikariyo ki laparwahi #Nahi hua #Sweter vitran
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सर्दियां शुरू हो गई हैं परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर वितरण नहीं हुए हैं एचडी विद्यालयों के बच्चों को सर्दी में मुफ्त स्वेटर दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले को करीब 3.80 करोड का बजट मंजूर किया था 31 अक्टूबर तक स्वीट औरो की खरीद कर बांटने के आदेश थे मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में एक भी स्वेटर की खरीद अब तक नहीं हो सकी है अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचाने में लगे हैं.
वीओ-- जिले के 1855 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.90 लाइक बच्चे पंजीकृत हैं प्रति बच्चा एक स्वेटर दिया जाना है इसकी कीमत 200 रुपए है अगस्त में शासन ने आदेश दिए थे कि जेम पोर्टल पर टेंडर डलवा कर स्वेटरों की खरीद करवाई जाए और सर्दी शुरू होने से पहले स्वेटर बांट दिए जाएं. जेम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में ही बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब एक पखवारा से ज्यादा का समय लगा दिया अपने चहेतों को टेंडर दिलवाए जाने के लिए अधिकारी सांठगांठ में लगे रहे करीब एक पखवाड़े पहले लखनऊ की एक संस्था को टेंडर मिला. टेंडर मिलने के बावजूद अभी तक जिले में एक भी स्वेटर की आपूर्ति नहीं हो सकी है.जिसके चलते निर्धारित समय पर छात्रों को स्वेटर नहीं दिए जा सके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि तीन-चार दिन में स्वेटरों की पहली खेप जिले में आएगी जिसके बाद स्वेटरों का वितरण करवाया जाएगा
Recommended