Delhi Air Pollution: Arvind Kejriwal का ऐलान, इस बार दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Delhiites will not be able to burn crackers this time on Deepawali. Seeing the pollution, Chief Minister Arvind Kejriwal has appealed not to burn firecrackers. The Chief Minister said that this time the auspicious time of Laxmipujan is at 7.39 pm on the day of Diwali. He said that at 7.39 pm on the 14th, we will again gather in Connaught Place. Lakshmi will worship at a place there.

दिपावली पर इस बार भी दिल्लीवासी पटाखे नहीं जला पाएंगे. प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखे ना जलाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार दीपावली के दिन लक्ष्मीपूजन का शुभ मुहुर्त शाम 7.39 बजे है. उन्होंने कहा कि 14 तारीख को शाम 7.39 बजे हम फिर से कनॉट प्लेस में जुटेंगे. वहां एक जगह लक्ष्मी पूजन करेंगे.

#ArvindKejriwal #Diwali #oneindiahindi
Recommended