Bihar Election 2020: 3rd Phase में छाया CAA-NRC का मुद्दा, क्या बोले Nitish Kumar | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today is the last day of campaigning for the third phase of assembly elections in Bihar. Before the third phase of fighting, political parties have given full strength. The CAA NRC issue has been entered in the third phase. Political parties have started laying electoral positions on the CAA-NRC to address their core vote banks. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi and Nitish Kumar, all three have started the exercise of cooking political khichdi on the flame of CAA NRC.

बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. तीसरे चरण की लड़ाई से पहले राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. तीसरे चरण में सीएए एनआरसी के मुद्दे की एंट्री हो गई है. राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने कोर वोटबैंक को साधने के लिए सीएए-एनआरसी पर चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी और नीतीश कुमार तीनों ने ही सीएए एनआरसी की लौ पर सियासी खिचड़ी पकाने की कवायद शुरू कर दी है.

#BiharElection2020 #NitishKumar #CAANRC

Recommended