Velocity vs Supernovas: इस वजह से शानदार बल्लेबाज़ी कर पायी Chamari Athapaththu | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Sushma Verma and Sune Luus starred with the bat as Velocity beat Supernovas by five wickets in the Jio Women’s T20 Challenge opener in Sharjah on Wednesday. Defending 126, Supernovas struck in the first over as Ayabonga Khaka got the wicket of Danielle Wyatt. While Shafali Verma hammered four fours to move to 17, the right-hander got out in the third over as Khaka picked her second wicket.

विमिंस टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बाेलिंग करने का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक चमारी अटापट्टू ने 44 रन की पारी खेली। वेलोसिटी के लिए एकता ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। जवाब में वेलोसिटी ने 19.5 ओवरों में मैच जीत लिया। उसके लिए सुने लूस ने नाबाद 37, सुषमा वर्मा ने 34 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 रनों की पारी खेली।

#SPNvsVEL #ChamariAthapaththu #WomensT20
Recommended