Indian Railway: Gurjar Aandolan के चलते रद्द की गई ये ट्रेनें, इनका बदला रूट | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The ongoing Gurjar agitation in Rajasthan is also impacting the operations of the Indian Railways. The protesters blocked the Delhi-Mumbai rail route. Due to which rail traffic is affected for the last 3 days. Railways has stopped the movement of trains between Mathura Junction and Gangapur City. Due to Gurjar agitation, the railway changed the route of many trains on November 4, while two trains have also been canceled.

राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन का असर भारतीय रेलवे के परिचालन पर भी पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को ब्लॉक कर रखा है. जिसके चलते पिछले 3 दिनों से रेल यातायात प्रभावित है. रेलवे ने मथुरा जंक्शन और गंगापुर सिटी के बीच ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दी है. गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ने 4 नवंबर को भी कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया तो वहीं दो ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

#IndianRailway #GurjarAandolan2020 #IRCTC
Recommended