Rohit Sharma के Australia Tour से बाहर होने पर BCCI पर भड़के Virender Sehwag| Oneindia Sports
  • 3 years ago
India opener Rohit Sharma was out of action for few games in IPL 2020 as he had suffered a hamstring injury, but when the selectors decided to not pick him for the upcoming tour of Australia, it looked like the injury must be serious. However, a new twist was added to the whole saga when Rohit came out to play the last game for Mumbai against Hyderabad with the batsman insisting at the toss said that he is ‘fit’.


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है। दरअसल पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे, टी-20 टीम का ऐलान किया गया था, लेकिन इस टीम में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट होने की वजह से जगह नहीं दी गई। जिसके बाद रोहित शर्मा का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो सामने आया था। यही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया कि रोहित फिर से चोटिल ना हों इसलिए उन्हें दौरे पर नहीं शामिल किया गया, लेकिन सौरव गांगुली के इस बयान के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए। रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल सीजन 13 का आखिरी लीग मैच खेला, जिसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई पर गुस्सा जाहिर किया। वीरेंद्र सहवाग ने ना सिर्फ बीसीसीआई बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर भी जमकर निशाना साधा है।



#VirenderSehwag #RohitSharma #IndiaTourofAustralia
Recommended