IPL 2020: Wasim Akram ने पाक खिलाड़ियों को IPL में खिलाने की वकालत की, दिया ये बयान| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
When the Indian Premier League was launched in 2008, fans celebrated the fact that cricketers from several nations will play together in the same team. The first season saw the participation of players from Pakistan as the likes of Shahid Afridi, Shoaib Akhtar, Sohail Tanvir, and Umar Gul turned out for their respective franchises. However, that was also the last time any cricketer from Pakistan played the tournament. From the 2009 edition, the participation of Pakistani cricketers was banned due to political tensions between the nations.



इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 अब अपने समापन की ओर है, तमाम मुश्किलों के बावजूद ना सिर्फ ये लीग खेली जा रही है बल्कि सुपर डुपर हिट भी साबित हो रही है। एक बार फिर से आईपीएल सीजन 13 ने ये साबित कर दिया की आईपीएल तमाम दुनिया में खेली जाने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट्स में सबसे बेहतर है। इस टूर्नामेंट में खेलना दुनिया भर के खिलाड़ियों का सपना होता है। लगभग पूरी दुनिया के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होते हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश या श्रीलंका लेकिन इस बार भी इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया था। आपको बता दें, आईपीएल सीजन 1 के बाद से इस लीग में पाक खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जाता है। इस पर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक बार फिर से आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने देने की अपील की है।


#IPL2020 #WasimAkram #PSL
Recommended