Malabar Navy Exercise: Bay of Bengal में मिले 4 यार, China को चित करने का अभ्यास ! | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Malabar Naval Exercise 2020: Showcasing India, US, Japan and Australia’s resolve to support an open Indo-Pacific, the exercise focuses on increasing the countries’ cooperation in the region that has been witnessing increasing Chinese military assertiveness

क्वाड सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की टोक्यो में बैठक के दो हफ्ते बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया था। जापान में हुई इस बैठक में चारों देशों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत बातचीत की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में जटिल और अत्याधुनिक नौसेना अभ्यास होंगे।
इस अभ्यास में पनडुब्बी रोधी या हवाई युद्ध रोधी अभियान होंगे। इसके अलावा हथियारों से फायरिंग का भी अभ्यास किया जाएगा।

#MalabarExercise2020 #India #China #OneindiaHindi
Recommended