Michael Vaughan ने Rohit Sharma के Australia Tour से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान | Oneindia Sports
  • 3 years ago
BCCI’s wait and watch policy on Rohit Sharma by not naming him in the initial India T20I, ODI and Test squads for the Australia tour which begins later this month raised question marks on the opener’s fitness. What complicated the matter further was the multiple photos and videos released by Mumbai Indians, the franchise Rohit leads in IPL, which showed the right-hander batting n the nets without much discomfort.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन की तरह प्रदर्शन कर रही है और एक बार फिर से चैंपियन बनने की तरफ अग्रसर है। मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उन्हें अपने रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हैं। हालांकि उनकी गैर हाज़िरी में भी टीम कीरोन पोलॉर्ड की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लीग मैचों की बात करें तो 13 मैचों में से 9 मैच जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर है। मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं इस वजह से टीम को रोहित शर्मा की कमी उतनी खली नहीं है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फिट नहीं होना टीम के लिए जरूर चिंता का विषय होगा।

#IPL2020 #RohitSharma #IndvsAus
Recommended