प्रतापगढ़:कुंडा में किसान पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या ट्रैक्टर में तार फंसने को लेकर हुआ था विवाद

  • 4 years ago
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा में किसान बाप बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर हथिगवां समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेने का दावा किया है। बता दें, ये वही बलीपुर है जहां 2 मार्च साल 2013 में प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद पहुंचे तत्कालीन सीओ जियाउल हक को आक्रोशित भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद सूबे की अखिलेश यादव की सरकार हिलने तो बाहुबली मंत्री राजा भइया को इस्तीफा देकर सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा था।

Recommended