Ghatampur by-election: बूथों पर न पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था
  • 3 years ago
यूपी की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। घाटमपुर विधानसभा में वोटिंग देर से शुरू होने की भी सूचना मिली है। बताया गया कि घाटमपुर की बूथ संख्या 160, 158 व 161 पर ईवीएम खराब होने की वजह से यहां सात बजे चुनाव शुरू नहीं हो पाया था। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ईवीएम को सही करने में लगे रहे। बताया गया 9 बजे तक करीब 9
प्रतिशत मतदान हुआ हैै। वहीं डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया है।

3 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

कानपुर की घाटमपुर सीट पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। यहां से बीजेपी विधायक कमलरानी वरुण के निधन के बाद उपचुनाव घोषित हुआ था। मंगलवार को शुरू हुए मतदान में घरों से निकलकर मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां करीब 3 लाख 19 हजार से अधिक मतदाता हैं। मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन करवाया जा रहा है। मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है। चुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए घाटमपुर तहसील व कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 260 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कोविड नियमों के तहत हो रहा मतदान

सभी मतदाता कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं। सभी मतदात फेस मास्क लगाकर बूथ पहुंच रहे हैं। सोशल डिस्टेंस बनाकर मतदात कतार में लगे हैं। मौसम के मिजाज में मतदाताओं में भी उत्साह दिख रहा है। बताया गया कि मतदान स्थल पर आने वाले सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से गलब्स दिया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्स्था की गई है। कर्मचारियों के लिए भी कोविड नियमों के अंतर्गत फेस मास्क दिए गए है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोटिंग होगी।

458 पोस्टल बैलेट, 1271 सर्विस मतदाता
घाटमपुर उपचुनाव में कोरोना पीड़ित, 80 साल से ऊपर और दिव्यांग 458 मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी गई है। 458 को पोस्टल बैलेट भेजे गए है। सेना में नौकरी करने वाले 1271 सर्विस मतदाताओं को भी मत दिए गए है। सभी को मत भेज दिए गए है। सभी मतदान करके भेजेंगे। सभी मतों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। सभी के घरों में टीम भेजकर पोस्टल बैलेट को भेजा गया है।

यहां बनाया गया कंट्रोल रूम

घाटमपुर तहसील व कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम
चुनाव पर पैनी नजर और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर मतदाता तत्काल कलेक्ट्रेट व घाटमपुर तहसील में बने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करा सकता है। एसडीएम घाटमपुर अरुण कुमार ने बताया कि घाटमपुर तहसील में 05115-271000 और कलेक्ट्रेट में बने हुए कंट्रोल रूम में 0512-2303164 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मतदान के समय किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल जानकारी दें।
Recommended