नहर न आने को लेकर आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी

  • 4 years ago
गुरसराय। नहर के बीचों बीच नहर न आने को लेकर आमरण अनशन पर चौथे दिन अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रतिनिधि एवं सपा जिलाध्यक्ष ने सख्त तेवर दिखाते हुये प्रशासन को दिया अल्टीमेटम। सपा जिलाध्यक्ष ने पांच नबम्बर एवं एमएलसी प्रतिनिधि ने दिया सात नबम्बर को जिला पर अधिशासी अभियंता के घेराव की चेतावनी। तो वहीं एसडीओ ने हर हालत में छैः नबम्बर तक नहर आने का भरोसा दिया। नगर में चल रहे आमरण अनशन के चौथे दिन सूरज माते खिरिया नहर की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिनके समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार एवं विभागीय अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को एक विफल सरकार बताया। एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के अधिकारों को लेकर अब हद पार हो चुकी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि छैः नबम्बर तक नहर नहीं आती है। तो झांसी में अधिशासी अभियंता का घेराव किया जायेगा यदि इससे भी बात नहीं बनी तो मंडलायुक्त का घेराव किया जायेगा।

Recommended