School Reopen : देश में कई महीनों के बाद इन राज्यों में सोमवार से खुले स्कूल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
All schools, educational institutions have been closed since the month of March due to the corona virus epidemic, although schools are being opened gradually with guidelines. Schools have been opened in many states since Monday. These include Uttarakhand, Assam, Andhra. States like Pradesh and Himachal Pradesh are included. At the same time, tell that schools have been opened in some states from September 21 and October 15. Now in the third phase, schools have been reopened in Andhra Pradesh, Uttarakhand and Assam on 2 November in a hierarchical manner.

कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च के महीने से सभी स्कूल,शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं,हालांकि अब धीरे धीरे दिशा निर्देशों के साथ स्कूलों को खोला जा रहा है।सोमवार से भी कई राज्यों में स्कूल खोले गए हैं।इनमें उत्तराखंड, असम, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं बता दें कि कुछ राज्यों में 21 सितंबर और 15 अक्टूबर से ही स्कूल खोल दिए गए हैं. अब तीसरे चरण में, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और असम में श्रेणीबद्ध तरीके से 2 नवंबर, स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है।

#SchoolReopen #Uttrakhand #Assam

Recommended