Vegetable Price: महंगाई की मार, आम आदमी की थाली से दूर हुआ आलू-प्याज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The rising inflation has spoiled the budget of the common man's kitchen. Vegetable rates are constantly touching the sky. Onion prices in Delhi have reached Rs 70 to 75 per kg. At the same time, potatoes are 50 rupees, tomatoes 50 rupees and green chillies 80 rupees kg. On the one hand, due to increase in the price of vegetables, the customer has to buy expensive vegetables, while the crisis has arisen in front of the farmers.

बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सब्जियों के रेट लगातार आसमान छूने लगे हैं. दिल्ली में प्याज के दाम 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं. वहीं, आलू 50 रुपए, टमाटर 50 रुपए और हरी मिर्च 80 रुपए किलो है। सब्ज़ियों के दाम बढ़ने से ग्राहक को एक ओर जहां महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है, वहीं कानदारों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है.

#OnionPrice #Inflation #PriceOfPotato

Recommended