इंदौर: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, कांग्रेस समर्थित परिवार ने भाजपाइयों पर किया जानलेवा हमला
  • 3 years ago
शनिवार देर रात इंदौर के मालवीय नगर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पूर्व विधायक राजेश सोनकर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में थाने पहुंचे जहां आला अधिकारियों से मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कराया। दरअसल मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के रविदास नगर में बीजेपी के चुनाव को लेकर बैठक चल रही थी इसी दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण मालवीय और महेश जोशी बैठक खत्म कर पास में चल रहे हैं भंडारे में निमंत्रण पर जाने के निकले तभी कांग्रेसी कार्यकर्ता लीलाधर जयसवाल से मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि लीलाधर के पूरे परिवार हर्ष जयसवाल, आदर्श जयसवाल, सीताबाई, पियूष जायसवाल, रानी जयसवाल सहित 10 लोगों ने दोनों पर डंडो और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
Recommended