RR vs KXIP : KL Rahul ने IPL 2020 में पूरे किये 600 रन, बने पहले बल्लेबाज | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Kings XI Punjab skipper KL Rahul going through the best phase of his IPL career as after taking over as the captain of the Chandigarh-based franchise, the 28-year-old right-hander has successfully lead the Orange cap race from quite early in the tournament while keeping his side in the play-off battle after late surge that included five wins on the trot. And on Friday when KXIP took on Rajasthan Royals in a crucial league stage encounter in Abu Dhabi, Rahul became the only second Indian batsman to score 600-plus runs twice in the IPL when he reached 6-run mark in the game.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आईपीएल 2020 में 600 रनों का आंकडा पार करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने पांच सौ रन भी पूरे किये हों. कमाल की बल्लेबाजी और कमाल का सीजन रहा है अब तक पंजाब के इस बल्लेबाज का. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच रन बनाते ही केएल राहुल ने 600 रनों के आंकड़े को पार कर लिया. बता दें, ये दूसरा मौका है जब आईपीएल के किसी सीजन में राहुल ने 600 से ज्यादा रन बनाए हों. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में भी 600 प्लस रन बनाए थे.

#IPL2020 #KLRahul #KXIPvsRR
Recommended