Coronavirus India Update: Randeep Guleria ने दी चेतावनी, बोले- जरुरी हो तभी निकलें | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Corona virus infection has been breaking records in Delhi for the last three days and this figure has now crossed 5 thousand daily. After this, the third wave of Corona is being talked about. Meanwhile, Delhi AIIMS director Randeep Guleria has warned. Guleria denied the third wave and said that it is still the second wave which has intensified again. In such a situation, they did not leave the house without necessary.

कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली में पिछले तीन दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रहा और यह आंकड़ा अब रोजाना 5 हजार के पार जा पहुंचा है. इसके बाद कोरोना के तीसरी लहर की बात की जा रही है. इस बीच दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है. गुलेरिया ने तीसरी लहर से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि अभी दूसरी लहर ही है जो फिर से तेज हो गई है. ऐसे में बिना जरूरी के घर से नहीं निकले.

#Coronavirus #RandeepGuleria #oneindiahindi
Recommended