US Court का आदेश: ISRO की शाखा Antrix को चुकाने होंगे 1.2 Arab Dollar | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A US court has asked Antrix Corporation, the commercial arm of ISRO, to pay compensation of USD 1.2 billion to a Bengaluru-based startup, Devas Multimedia, for cancelling a satellite deal in 2005.


अमेरिका की एक कोर्ट ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन को बेंगलुरु के स्टार्टअप देवास मल्टीमीडिया को 1.2 बिलियन डॉलर यानी 8950 करोड़ रुपए मुआवजा देने के लिए कहा है। कोर्ट ने यह आदेश एंट्रिक्स कॉरपोरेशन द्वारा 2005 में एक सैटेलाइट डील रद्द के लिए दिया है। जनवरी 2005 में हुए समझौते के मुताबिक, एंट्रिक्स ने दो सैटेलाइट बनाने, उन्हें लॉन्च करने और उनका संचालन कर देवास को एस-बैंड स्पेक्ट्रम के 70 मेगाहर्ट्ज उपलब्ध कराने पर सहमति दी थी।


#USCourt #Antrix #Devas #OneindiaHindi

Recommended