चंद लोगों के भड़काने से कुछ नहीं होता, ये पब्लिक है सब जानती है, क्यो कहा राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने
  • 3 years ago
मध्य प्रदेश की राजनीति में शिवसेना ने 8 जगह पर चुनाव प्रत्याशी उतारे है लेकिन कही भी उसकी दमदारी नही दिख रही है। पहले तो इंदौर की सांवेर विधानसभा से भी शिवसेना ने जगमोहन वर्मा को टिकट दिया था लेकिन भाजपाई जगमोहन वर्मा दोबारा अपनी पार्टी में लौट गए और शिवसेना को बिना चुनाव लड़े ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस पर राज्यसभा सांसद अनिल देसाई का कहना है कि पूरी अट्ठाविस विधानसभाओं में चुनाव लड़ने के बजाय पार्टी अभ्यास के बाद आठ सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ रही है।अब शिवसेना ने अपने इंदौर मुख्यालय का शुभारंभ किया है, जिसका लोकार्पण करने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल देसाई इंदौर पहुंचे थे। कंगना द्वारा शिवसेना पर लगाए जा रहे आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के साथ कोर्ट भी जागरूक है, जो होगा सही होगा, कहते हुए वे अपनी पार्टी के जिम्मेदारों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले को दबाते दिखाई दिए। वही सुशांत मामले से टारगेट पर आए आदित्य ठाकरे के बिहार में शिवसेना के स्टार प्रचारक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे 2 दिन बिहार में रहे हैं,कहा ये पब्लिक है सब जानती है।
Recommended