गड्ढामुक्त सड़क का वादा करने वाली सरकार में मिल रही हैं गड्ढायुक्त सड़कें
  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का वादा किया था मगर बाराबंकी की सड़कें गड्ढायुक्त ही हैं जो सरकार को मुँह चिढ़ाने का काम भी कर रही हैं और हादसों को दावत भी दे रही है | यहाँ ऐसी सड़कें हो गयी हैं जो चलने के काबिल ही नहीं बची हैं | खराब सड़कों पर जवाबदेही के लिए अब न अधिशाषी अधिकारी सामने आ रहे हैं और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ही बोलने कोतैयार हैं |
बाराबंकी की नगर क्षेत्र की सड़कें इस समय अपनी बरबादी की दास्तान सुना रहे हैं इन्हे देखकर सरकार के उस दावे पर हंसी आती है जिसमें उसने प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त करने का वादा किया था | अगर हम नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके घण्टाघर चौराहे से होकर गुजरने वाली नगर के मुख्य मार्ग की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं | इन पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है |
यहाँ के लोगों ने बताया कि सड़कों का इस समय बुरा हाल है और सड़कों पर गड्ढे भरे पड़े हुए है | गड्ढों का यह हाल है कि इस पर वाहन चलाना हादसों को दावत देने के बराबर है | इस पर गाडी चलती तो है मगर वह जल्दी खराब भी हो जाती है अब इस सड़क पर गाडी से चलना तो दूर की बात है यहाँ पैदल चलना भी मुश्किल है | नगर पालिका से हम यही मांग करते हैं कि हमें नगर क्षेत्र में अच्छी सड़क बनवा कर दें |
ऐसे में यह सवाल खड़ा होता हैं कि गढमुक्त सड़क का वादा करने वाली सरकार में क्या गड्ढायुक्त सड़कें मिलेंगी | क्योंकि बाराबंकी की सड़कें कुछ ऐसी ही गवाही दे रही हैं | अब इन ख़राब सड़कों पर जवाब देने के लिए न तो नगर पलिका के अधिशाषी अधिकारी सामने आ रहे हैं और न ही कोई प्रशानिक अधिकारी |
Recommended