चुनाव के बाद नेताओं को किसी भी इंजन से सर्च नही किया जा सकता, देखिये ये व्यंग.
  • 3 years ago
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने इंटरनेट पर सर्चिंग के लिए गूगल का विकल्प बनाने पर काम शुरू कर दिया है. आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 14 में एप्पल ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. खबरों के मुताबिक इन दिनों इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जब भी कुछ सर्च करने के लिए वर्ड टाइप करते हैं तो उन्हें डायरेक्ट वेबसाइट्स के लिंक्स नजर आने लगते हैं ,जबकि पहले यह सर्विस गूगल सर्च से लिंक्ड थी और नतीजे गूगल सर्च से आते थे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एप्पल की ओर से अपना सर्च इंजन विकसित करने की शुरुआत है. मगर राजनीति की बात करें तो चुनाव में मतदाताओं के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाले और बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता चुनाव खत्म होने के बाद गायब ही हो जाते हैं. फिर आम जनता के लिए उन्हें किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से ढूंढना संभव नहीं हो पाता देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून.
Recommended