Bihar Election 2020: Rahul Gandhi ने बताया दशहरे पर PM Modi का पुतला क्यों जला? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In the election riots of Bihar, once again Rahul Gandhi, former president of Congress, landed. First of all Rahul Gandhi held a public meeting in West Champaran. During this, Rahul Gandhi said that effigies of Ravana, Kumbhakaran and Meghnad are usually burnt in Dussehra. It was first seen in Punjab that effigies of Narendra Modi, Ambani and Adani are being burnt on Dussehra. In 2020, Ravana is not being burnt all over Punjab, the effigy of Modi-Ambani-Adani is being burnt, Rahul said that Narendra Modi is the Prime Minister of the country and sadly his effigy is burning on Dussehra.

बिहार के चुनावी दंगल में एक बाऱ फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उतरे. सबसे पहले राहुल गांधी ने वेस्ट चंपारण में जनसभा की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर दशहरे में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं. पहली बार पंजाब में देखने को मिला कि दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी और अडानी जी के पुतले जलाए जा रहे हैं. 2020 में पूरे पंजाब में रावण नहीं जलाया जा रहा है, मोदी-अंबानी-अडानी का पुलता जलाया जा रहा है राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर उनका पुतला जल रहा है.

#BiharElection2020 #RahulGandhi #oneindiahindi
Recommended