IPL 2020, SRH vs DC : Wriddhiman Saha ने Delhi के खिलाफ ठोके 87 रन, शतक से चूके| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


David Warner and Wriddhiman Saha gave SRH a good start by accumulating 33 runs in the first three overs. Warner tore into the DC bowlers, racing to 50 off just 25 balls. Ashwin got Warner for 66 in the 10th over but Saha reached his fifty to keep SRH rolling. DC finally got Saha dismissed for 87 off 45 balls but with more than five overs left, Manish Pandey (44 not out) and Kane Williamson (11 not out) had plenty of time to push the total in excess of 200. They finish on a daunting total of 219 for 2. Both teams have come into the contest with contrasting stakes.

रिद्धिमान साहा, नाम सुनकर टेस्ट बल्लेबाज हमेशा जहन में आता है. पर बहुत कम ही लोगों को पता है कि इस बल्लेबाज ने आईपीएल के फाइनल में शतक ठोका है. बहुत बड़ी उपलब्धि होती है किसी भी बल्लेबाज के लिए पर रिद्धिमान साहा को हमेशा आईपीएल के लायक बल्लेबाज नहीं समझा गया है. रिद्धिमान साहा ने उन आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है. हैदराबाद के लिए बैटिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा87 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया रिद्धिमान साहा ने उधेड़ कर रख दी. इतना ही नहीं, अपने ओपनिंग पार्टनर डेविड वॉर्नर के साथ रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. जिस रफ्तार से रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी कर रहे थे.

#IPL2020 #DavidWarner #WriddhimanSaha
Recommended