Bihar Election: BJP-JDU ने बनाई समन्वय समिति, कार्यकर्ताओं में मतभेद होंगे दूर? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BJP-JDU has formed coordination committee of their workers. In which there will be one JDU worker and one BJP worker. The task of this committee is that whether BJP candidate or JDU candidate, the coordination committee will have a joint meeting with the workers of both parties at every divisional level in the assembly,

बीजेपी-जेडीयू ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं की समन्वय समिति बनाई है. जिसमें एक जेडीयू का कार्यकर्ता और एक बीजेपी का कार्यकर्ता होगा. इस समिति का काम है कि चाहे बीजेपी का उम्मीदवार हो या जेडीयू का उम्मीदवार, समन्वय समिति विधानसभा में आने वाले प्रत्येक मंडल स्तर पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ साझा बैठक करेगी, जिससे कार्यकर्ताओं के बीच में अगर कोई मतभेद है तो उसको दूर किया जाया सके.

#BiharElection2020 #BJP #JDU #OneindiaHindi

Recommended