Delhi Mayor Protest: Arvind Kejriwal के घर के बाहर तीनों मेयर ने दिया धरना | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In the midst of the Corona crisis, the politics on the issue of salary of doctors in Delhi has intensified. After the doctors went on strike, now the three mayors of Delhi also sat on the dharna. North Delhi Mayor Jai Prakash, East Delhi's Nirmal Jain and South Delhi's Anamika Singh started a sit-in in front of CM Arvind Kejriwal's house. Meyers said that Delhi government owes Rs 13,000 crore, till the Chief Minister does not listen to them, they will sit on the dharna.

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में डॉक्टरों की सैलरी के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद अब दिल्ली के तीनों मेयर भी धरने पर बैठ गए. उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश, पूर्वी दिल्ली के निर्मल जैन और साउथ दिल्ली की अनामिका सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के सामने धरना शुरू कर दिया. मेयर्स का कहना था कि दिल्ली सरकार पर 13 हजार करोड़ का बकाया है, जबतक मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनेंगे वो धरने पर बैठे रहेंगे.

#DelhiMayorStrike #ArvindKejriwal #MCDDoctorsStrike
Recommended