राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करते रहे तो कांग्रेस का नाम दर्ज हो जाएगा इतिहास में: विजयवर्गीय
  • 3 years ago
दशहरा मिलन समारोह के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारो से रूबरू हुए।इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश में ठहराव नही आया, आज भी देश की सेना सरहद पर डटी हुई है। राहुल लोधी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व पर कांग्रेसियों को विश्वास नही रहा है। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि 28 सीटे बीजेपी जीतेगी। जनता ने कांग्रेस की अराजकता वाली सरकार देख ली है।विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ की जमीन खसक रही है,आयटम वाला बयान उनके मानसिक दिवालियापन वाला बयान है।कमलनाथ को शाब्दिक रूप से दरिद्र बताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इससे बचना चाहिए।वही कहा कि राहुल गांधी अगर कांग्रेस का नेतृत्व करते रहे तो कांग्रेस का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा।वही मदरसों के सवाल पर कहा कि मदरसों का भी आधुनिकीकरण होना चाहिए। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर पूरे देश के विकास की चिंता कर रही है। विजयवर्गीय ने फिर कहा कि कांग्रेस के कई लोग बीजेपी आने को आतुर है।
Recommended