खीर ने 15 लोगों में मचाई तबाही, जानें पूरा मामला
  • 4 years ago
खीर ने 15 लोगों में मचाई तबाही, जानें पूरा मामला
#khir ne #15 logo me #Machaitabahi #Jane puramamla
रसूलाबाद कानपुर देहात बासी खीर खाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि 14 लोग अचेत अवस्था में चले गए। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर गांव में सत्यनारायण की कथा के पश्चात हुए भोज की बासी खीर को जब अगले दिन लोगों ने खा ली तो उससे आधा दर्जन से अधिक की हालत बिगड़ी। इस दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोग अचेत अवस्था में चले गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रतनपुर गांव निवासी गोविंद सिंह पुत्र राजमोहन के घर पर 22 अक्टूबर को सत्यनारायण की कथा थी। 23 अक्टूबर को बासी खीर जब पारिवारिक लोगों ने खाई तो उनकी हालत बिगड़ी। इस दौरान प्रियंका पत्नी संदीप, हरिओम पुत्र मुकेश, ध्रुव सिंह पुत्र ब्रजमोहन, साधना पत्नी दुर्गेश, शैलेन्द्र पुत्र अशोक, उमा देवी पत्नी विनोद, शीला देवी पत्नी प्रहलाद, रजनी पत्नी प्रदीप सिंह, अमन, गुड्डी, सोनी, सोनम,पिंकी आयुष की हालत बिगड़ी तो सीएचसी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। भर्ती लोगों का हाल-चाल लेने के लिए उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा, क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह, कोतवाल शशि भूषण मिश्रा सहित अन्य पहुंचे। अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है।
Recommended