मैनपुरी: सीडीओ ने चलाया फावड़ा, किया नहर का शिलान्यास

  • 4 years ago
मैनपुरी: जनपद के करहल में आव गंगा नहर का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया व उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने फावड़ा चलाकर किया। इस दौरान मुख्यविकास अधिकारी ने कहा कि खुदाई के वाद नहर बनने से आसपास के लगभग एक दर्जन किसानों को खेती करने के सिचाई की आवश्यकता करने में सहायक होगी।इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे| 

Recommended