Coronavirus India Update : दो महीने बाद सात लाख से कम हुए एक्टिव केस | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
By the way, the corona crisis in the country is not over yet and still new cases of corona are coming out every day… but this news can definitely give you some relief… that is because the corona virus active in India Cases have fallen below 7 lakhs. Let me tell you that after two months the active cases in the country have come down to seven lakhs. This is indeed good news in itself, on August 22, there were less than seven lakh cases active in the country. After this, the cases increased rapidly, then slowly started to decrease.

वैसे तो देश में कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है औऱ अभी भी हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं...लेकिन ये खबर आपको थोड़ी राहत जरूर दे सकती है....वो इसलिए क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 7 लाख से कम हो गए हैं। आपको बता दें कि दो महीने बाद देश में सक्रिय मामले सात लाख के नीचे आए हैं। ये अपने आप में वाकई एक अच्छी खबर है,22 अगस्त को देश में सक्रिय मामले सात लाख से कम थे। इसके बाद तेजी से केस बढ़े फिर धीरे-धीरे कम होने शुरु हो गए।

#Coronavirus #Covid19
Recommended