काकोरी में अंधे की चौकी के पास लिफ्ट देकर हुई लूट, 12 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

  • 4 years ago
काकोरी में अंधे की चौकी के पास लिफ्ट देकर हुई लूट, 12 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा लखनऊ। त्योहारों का सीजन आते ही कोरोना काल में छिपे बैठे लुटेरे फिर से सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है। यहां कार सवार लुटेरों ने एक बुजुर्ग को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया और उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो बदमाश उसे गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित शोर मचता हुआ पास कड़ी कॉल 112 की गाड़ी के पास गया और पुलिसकर्मियों से मदद मांगी, और कहा कि साहब ये आगे गाड़ी जा रही है इसमें मेरे साथ लूट हुई है, इसे पकड़कर हमारे रुपये दिलवा दीजिये, लेकिन हर दम सहायता का दावा करने वाली पुलिस ने उसे भगवान का नाम जपने की मुफ्त में सलाह दे डाली। पीड़ित ने बताया कि जब डॉयल 112 की पुलिस से कोई मदद नहीं मिली तो वह चौकी पर गया लेकिन पुलिस ने उस पर जेब काटने की तहरीर देने को कहा। पीड़ित मुकदमा लिखवाने के लिए काकोरी पुलिस की परिक्रमा कर रहा है लेकिन उसका लूट की घटना के 12 घंटे बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया था। इस संबंध में थाना प्रभारी काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया

Recommended