Shikhar Dhawan, Virat Kohli समेत 3 बल्लेबाज जिनके IPL शतक के बावजूद टीम हारी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Indian Premier League (IPL) is the most prestigious T20 franchise league in the world. A century in an IPL match is a rare occurrence, and more often than not results in the team's victory. But there have been twelve instances in the history of the IPL when a century has come in a losing cause. Virat Kohli is one of the batsman who scored an IPL century in a losing cause. This happened in the encounter between Royal Challengers Bangalore (RCB) and the Gujarat Lions (GL) in IPL 2016.

आईपीएल में शतक लगाना बड़ी बात होती है. दरअसल, सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि टी20 फोर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना बड़ी बात हो जाती है. इसके लिए सही शॉट सेलेक्शन के साथ कम गेंदों में ही आपको ढेर सारे रन बनाने होते हैं. हालांकि, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों ने इस फोर्मेट में 20 से ज्यादा शतक ठोक चुके हैं. पर वो क्रिस गेल ही कर सकते हैं. इसलिए, जब भी कोई बल्लेबाज शतक बनाता है. तो टीम की चाहत यही रहती है कि वो पारी काम आ जाए. टीम जीत जाए. पर आईपीएल में कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब बल्लेबाज ने धुंआधार बल्लेबाजी तो की. बावजूद इसके टीम मैच हार गयी. अब यहाँ पर दो चीजें हैं.

#IPL2020 #ShikharDhawan #ViratKohli
Recommended