Ajab Gajab: मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त एक-दूसरे पर फेंकते हैं आग के गोले | Weird News | Boldsky
  • 4 years ago
Ajab Gajab: It is said that if there is faith in the mind then nothing will be appreciated. Even if life is to be offered, devotees do not consider it. One such temple is located in Kaithal, Mangalore. This temple is known as Durga Parameshwari Temple. A tradition is played here in which fire is thrown at each other. Devotees do not care about their lives in this. Explain that this is a tradition, which is celebrated for 8 days as a festival. Let's know.

अजब गजब: कहते हैं कि मन में आस्था हो तो फिर किसी भी बात की सुध नहीं होती। यहां तक कि अगर जीवन अर्पण करना हो तो भी भक्‍त इस पर विचार नहीं करते। ऐसा ही एक मंदिर स्थित है मंगलोर के कैथल में। इस मंदिर को दुर्गा परमेश्‍वरी मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां एक ऐसी परंपरा निभाई जाती है जिसमें एक-दूसरे पर आग फेंकी जाती है। भक्‍त इसमें अपनी जान की कोई परवाह नहीं करते। बता दें कि यह एक परंपरा है, जिसे उत्‍सव के रूप में 8 दिनों तक मनाया जाता है। आइए जानते हैं।

#Ajabgajab #Devima #Amazingdevima
Recommended